मनोरंजन

रितेश देशमुख बनेंगे प्रेगनेंट पिता, 'मिस्टर मम्मी' का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज

Rani Sahu
4 Feb 2022 5:23 PM
रितेश देशमुख बनेंगे प्रेगनेंट पिता, मिस्टर मम्मी का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज
x
बॉलीवुड की बबली गर्ल और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza)एक लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं

मुंबई। बॉलीवुड की बबली गर्ल और एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'souza)एक लंबे समय के बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं। अगर देखा जाए तो करीब 10 साल बाद जेनेलिया एक्टिंग की दुनिया में लौट रही हैं। गौरतलब है कि फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) से शादी के बाद उन्होंने अपना ज्यादा समय परिवार और बच्चों के साथ ही बिताया।ऐसे में उनके कमबैक की खबर सुनकर फैन्स बेहद एक्साइटेड हैं।

हाल ही में जेनेलिया की आने वाली फिल्म मिस्टर मम्मी (Mister Mummy) का फर्स्ट लुक सामने आया है। इस फिल्म में रितेश देशमुख भी नजर आएंगे। सामने आए फर्स्ट लुक में रितेश और जेनेलिया दोनों ही प्रेग्नेंट नजर आ रहे हैं।आपको बता दें कि यह एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। जो लोगों को गुदगुदाने के लिए तैयार है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार हैं।
जेनेलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस फिल्म के पोस्टर में रितेश और जेनेलिया दोनों ही प्रेग्नेंट नजर आ रहे हैं। फैंस का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है जेनेलिया के कमबैक को लेकर। जेनेलिया ने फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा- एक ट्विस्टिड हंसी की राइड और कहानी जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी। अपने दिल से हंसने के लिए तैयार हो जाइए और आपके पेट में दर्द होने वाला है।
ऐसा बताया जा रहा है कि 'मिस्टर मम्मी' एक कॉमेडी ड्रामा होगी। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे कपल के इर्द गिर्द घूमती है जिनकी विचारधार जब बच्चे की बात आती है तो एक दूसरे से बिल्कुल अलग हो जाती है। कपल और उनके बच्चे की बीच की यह एक दिलचस्प कहानी है। पोस्टर के बाद अब फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर का इंतजार हैं।


Next Story
मनोरंजन

मिशेल मोरोन संग रोमांटिक अंदाज में दिखीं जैकलीन फर्नांडिस

Bharti
4 Feb 2022 8:17 PM
मिशेल मोरोन संग रोमांटिक अंदाज में दिखीं जैकलीन फर्नांडिस
x
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस जल्द ही मिशेल मोरोन संग एक नए म्यूजिक वीडियो ‘मुड़ मुड़ के’(Song Mud Mud Ke)के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल मचाने के लिए आ रही हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस जल्द ही मिशेल मोरोन संग एक नए म्यूजिक वीडियो 'मुड़ मुड़ के'(Song Mud Mud Ke)के साथ म्यूजिक इंडस्ट्री में हलचल मचाने के लिए आ रही हैं। एक्ट्रेस ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल से इस गाने के फर्स्ट लुक शेयर करते हुए दी। हालांकि गाने की घोषणा मेकर्स ने पहले ही कर दी थी।

दर्शकों का भाया जैकलीन-मिशेल मोरोन का अंदाज
सामने आए 'मुड़ मुड़ के' पोस्टर में जैकलीन फर्नांडिस और मिशेल मोरोन की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लग रही हैं। दोनों पोस्टर में बेहद रोमांटिक लग रहे हैं और वहीं जैकलीन काफी हॉट लग रही हैं। इस पोस्टर के साथ जैकलीन ने लिखा है- हॉट न्यूज दे रही हूं। इंटरनेशनल सेंसेशन मिकेले मोरोने के साथ मेरे म्यूजिक वीडियो का फर्स्ट लुक। इसके बाद जैकलीन ने मिकेले का स्वागत करते हुए लिखा कि यहां गर्मी बढ़ रही है। इस गाने का टीजर 8 फरवरी, 2022 को रिलीज किया जाएगा, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं।
इस म्यूजिक के जरिए बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं मिशेल मोरोन
'देसी म्यूजिक फैक्ट्री' के बैनर तले बने 'मुड़ मुड़ के'गाने ने को संगीत टोनी कक्कड़-नेहा कक्कड़ ने दिया है और शक्ति मोहन ने गाने को कोरियोग्राफी की हैं। इस शानदार गाने के जरिए इटैलियन एक्टर मिशेल मोरोन बॉलीवुड में कदम रखने वाले हैं। '365 डेज़' स्टार मिशेल मोरोन को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए देसी म्यूजिक फैक्ट्री के फाउंडर और सीईओ अंशुल गर्ग काफी खुश हैं।




© All Rights Reserved @Janta Se Rishta
Share it