मनोरंजन

क्या इस क्यूट बच्चे को पहचानते हैं आप, बन चुका है बॉलीवुड का हैंडसम हंक स्टार

Neha
22 Jan 2022 2:54 PM
क्या इस क्यूट बच्चे को पहचानते हैं आप, बन चुका है बॉलीवुड का हैंडसम हंक स्टार
x
सलमान खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.

सोशल मीडिया के जमाने में बॉलीवुड सितारों के बचपन की तस्वीरें अक्सर वायरल होती रहती हैं. फैंस को अपने फेवरेट स्टार के बचपन की फोटो देखना बहुत पसंद करते हैं. इस बीच एक फोटो सामने आई है जिसमें एक क्यूट सा बच्चा नजर आ रहा है. अब यह बच्चा हैंडसम हंक बन चुका है. क्या आप बता सकते हैं कि ये बचपन की फोटो किस स्टार की है.

कौन है ये क्यूट बच्चा?


तस्वीर में नजर आ रहा है ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि सलमान खान (Salman Khan) हैं. बचपन में वह ऐसे दिखते थे. तस्वीर में देखा जा सकता है कि सलमान खान (Salman Khan) शर्टलेस नजर आ रहे हैं. वह कैमरे के सामने खड़े होकर पोज दे रहे हैं. उनकी इस फोटो को जमकर लाइक और शेयर किया जा रहा है.
बचपन से है शर्ट उतारने का शौक
फोटो में सलमान खान (Salman Khan) को देखकर लग रहा है कि उन्हें बचपन से ही शर्ट उतारने का शौक है. मालूम हो कि सलमान (Salman Khan) कई फिल्मों में शर्ट उतारकर अपनी मस्क्युलर बॉडी दिखा चुके हैं. 56 साल की उम्र में भी उन्होंने खुद को बहुत फिट रखा है और वह रोजाना जिम में घंटों पसीना बहाते हैं.
बहनोई संग शेयर किया स्क्रीन
वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार सलमान खान (Salman Khan) फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने सिख कॉप की भूमिका निभाई थी. खास बात ये इस फिल्म में पहली बार सलमान (Salman Khan) ने अपने बहनोई आयुष शर्मा के साथ स्क्रीन शेयर किया था. महेश मांजरेकर के निर्देशन में बनी ये फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी, जिसे बहुत पसंद किया गया.
सलमान खान की फिल्में
सलमान खान (Salman Khan) के पास इन दिनों कई फिल्में है जो एक के बाद एक सिनेमाघरों में रिलीज होंगी. वह 'टाइगर 3' , 'किक 2' और 'कभी ईद कभी दीवाली' में नजर आएंगे. इसके अलावा वह शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में कैमियो करते दिखाई देंगे. सलमान खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.


Next Story
मनोरंजन

मोनालिसा ने 'सामी सामी' सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, ट्रोल बोले-तुमसे नहीं हो पाएगा ये

Rani Sahu
22 Jan 2022 5:14 PM
मोनालिसा ने सामी सामी सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, ट्रोल बोले-तुमसे नहीं हो पाएगा ये
x
भोजपुरी की फेमस अभिनेत्री मोनालिसा सोशल मीडिया लवर्स में से एक हैं

भोजपुरी की फेमस अभिनेत्री मोनालिसा सोशल मीडिया लवर्स में से एक हैं, जो हर रोज इंस्टाग्राम पर पोस्ट के साथ अपने प्रशंसकों का ध्यान खींचती हैं। इसी बीच एक नए वीडियो के साथ मोनालिसा अपने चाहने वालों का दिल लूट रही हैं। इस नए वीडियो में वह 'सामी सामी' गाने पर रश्मिका मंदाना के फेमस डांस स्टेप को रीक्रिएट करती दिख रही हैं। बता दें कि 'सामी सामी' गाना रश्मिका और अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा-द राइज' का है।

खुद को 'पुष्पा फैन' समझ रही हैं मोनालिसा
वीडियो में मोनालिसा गोल्डन शिमरी ब्लाउज और खूबसूरत हेयरस्टाइल के साथ ब्लैक साड़ी पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्या मैं खुद को 'पुष्पा फैन' कह सकती हूं। मोनालिसा का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो चुका है। उनके पोस्ट पर 61 हजार से ज्यादा लोगों ने रिएक्ट किया है। वीडियो में उनके डांस स्टेप को देखकर कोई फिदा है तो कभी उनके डांस को देखकर हंस रहा है।
डांस देखकर सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
मोनालिसा के इस वीडियो पर उनके चाहने वाले दिल खोलकर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं एक्ट्रेस के डांस स्टेप की भी तारीफें कर रहे हैं। एक फैन ने मोनालिसा के पोस्ट पर कॉमेंट कर लिखता है कि ऐसा डांस कभी नहीं देखा, वहीं एक दूसरे ने उनके डांस स्टेप का मजाक बनाते हुए लिखा-ऐसा तो बच्चा ही डांस करता है। कुछ ऐसा ही एक तीसरे शख्स ने लिखा है कि आपसे ये नहीं हो पाएगा।
मोनालिसा टीवी शो
मोनालिसा इन दिनों एक टीवी शो में काम कर रही हैं। मोनालिसा थ्रिलर सीरीज में 'नजर' में एक डायन का किरदार निभा रही हैं। स्टार प्लस पर दिखाया जाने वाला ये शो 8 बजे टेलीकास्ट किया जाता है। इससे पहले वह टीवी शो नमक इश्क और रियलिटी शो बिग बॉस में देखी जा चुकी हैं। बिग बॉस में नजर आने के बाद मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ डांसिंग रियलिटी शो 'नच बलिए' में नजर आईं थी। बता दें कि मोनालिसा ने बिग बॉस शो में ही अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉय फ्रेंड विक्रांत से शादी की थी।
© All Rights Reserved @Janta Se Rishta
Share it